गंगापार, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर भी श्रृंगवेरपुर धाम का गंगा तट और स्नान घाट गंदगी और ऊबड़-खाबड़ पत्थरों से अटा पड़ा रहा। तथापि श्री राम घाट पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ अन्य प्रदेशों व जनपदों के संगम में हुए हादसे के कारण न पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों ने भी आस्था की डुबकी लगाई। भोर से शुरू हुआ स्नान का क्रम सुबह नौ बजे तक तो स्थिर रहा लेकिन 10 बजे के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस अवसर पर रामचौरा हनुमानगढ़ी के महंत कमल दास ने भंडारा कर प्रसाद भी श्रद्धालुओं को ग्रहण कराया। सुबह से ही श्रृंगवेरपुर धाम में राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के महासचिव उमेश चंद्र द्विवेदी व्यवस्था में लगे रहे और प्रशासन की ओर से लगाए गए माइक सिस्टम पर जयकारा लगाते रहे। हालांकि श्री राम घाट पर अव्यवस्था का आलम भी खूब रहा। मकर सं...