मिर्जापुर, जून 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गंगा दशहरा, गंगावतरण दिवस पर गंगा स्नान, पतित पावनी मां भागीरथी की आरती उतारी गई। नगर के बरियाघाट, सुंदरघाट, बाबा घाट, दाऊघाट, पक्का घाट, चेतगंज घाट, नारघाट समेत जनपद के ग्रामीण गंगा घाटों पर भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर मंदिरों में दर्शन-पूजन कर अपनी मनोकामना पूरी की। नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव, संकटमोचन,बूढ़े नाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं का भोर से ही दर्शन-पूजन का क्रम लगा रहा। उधर चुनार संवाद के अनुसार चुनार के बालू गंगा घाट, सीखड़ गंगा घाट और अदलपुरा शीतला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा पर गंगा स्नान कर गरीबों में दान कर पुण्य के भागी बने। गंगा दशहरा पर गंगा पूजन-आरती चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। एकल अभियान अंचल चुनारगढ़ के तत्वावधान में गंगा दशहरा पर भव्य गंगा पूज...