मोतिहारी, अगस्त 2 -- अरेराज,निसं। सावन मास की चौथे शुक्रवार को जलाभिषेक को लेकर सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देवघर से दर्शन पूजन कर लौटने वाले श्रद्धालुओं ने भी उत्तरवाहिनी गंगा नदी के जल से बाबा का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक करने के लिए देर रात से ही उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रधान पुजारी द्वारा गर्भ गृह में प्रथम पूजा सम्पन्न कराने के बाद दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में अहले सुबह 04 बजे मन्दिर का कपाट खोल दिया गया। पट खुलते ही जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा का दरबार बोलबम के जयकारे से गुंज उठा। लोहे की बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होकर महिला पुरुष शिवभक्त अलग अलग लगाए गए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किये। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लखरांव व रुद्राभिषेक को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मन्दिर ...