दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा,। शहर का माहौल जय श्यामा माई, जयजय श्यामा माई नामधुन की गूंज से आस्था में डूबा है। नवाह संकीर्तन यज्ञ में भाग लेनेवाले श्रद्धालुओं की तादाद लगातार बढ़ रही है। सोमवार को नवाह यज्ञ के आठवें दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दरभंगा के ग्रामीण क्षेत्र सहित मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर सहित कई जिलों के लोगों की भारी भीड़ परिसर में जुटी। जिन्हें संभालने में स्वयंसेवक व सुरक्षा कर्मी जद्दोजहद करते नजर आएं। कमतर सुरक्षा इंतजामों के बीच लोगों की भीड़ श्यामा माई के दर्शन को आतुर दिखें। मंदिर परिसर से जुड़ा आयकर चौराहा, विश्वविद्यालय थाना मोड़, मिर्जापुर, हसनचौक के साथ दरभंगा जंक्शन, स्टेशन रोड जाम रही। वहीं शाम ढ़लते ही रंगीन अलौकिक आभा से जगमग श्यामा माई परिसर भक्तों से खचाखच भरा गया। श्यामा माई के वार्षिक नवाह यज्ञ की ख्याति दू...