गिरडीह, जुलाई 14 -- बगोदर। माता रानी की दो सौ साल पुरानी मंदिर का 20 लाख रुपए खर्च कर नवनिर्माण कराया गया है। नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद एक बार फिर से भक्तों को मां का दर्शन और पूजन करने का अवसर मिलने लगेगा। हालांकि नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अब अगले वर्ष हीं किये जाने की संभावना है। तब तक शेष बचे मंदिर के फिनिशिंग कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। माता रानी की मंदिर का नवनिर्माण बगोदर के अटका अंतर्गत गांधी टांड़ में किया गया है। स्थानीय निवासी विनोद प्रसाद मेहता बताते हैं कि गांधी टांड़ में माता रानी की मंदिर की स्थापना दो सौ साल पूर्व किए जाने की बात कही जाती है। मंदिर निर्माण से संबंधित कोई ठोस जानकारी किन्हीं को नहीं है। बताते हैं कि पूर्व में बना मंदिर जर्जर रुप लेता जा रहा था। इसे देखते हुए अटका पूर्वी और प...