विकासनगर, जून 11 -- स्नान पूर्णिमा के दिन स्नान वेदी पर दिव्य स्नान करने के बाद भगवान जगन्नाथ बुखार से पीड़ित हो गए हैं और प्रभु का इलाज चल रहा है। चतुर्धा विग्रह की गुप्त नीति जारी है। ऐसे में अब जब तक भगवान बुखार से स्वस्थ नहीं हो जाते हैं तब तक कैनाल रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्त महाप्रभु का दर्शन नहीं कर सकेंगे। बुधवार सुबह नौ बजे दिव्य स्नान के बाद प्रभु का उपचार शुरू हो गया है। 26 जून को ही महाप्रभु के श्रद्धालु दर्शन करेंगे। महंत किशोरी शरण दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को 14 दिनों तक नियमित काढ़ा दिया जाता है। इसके बाद वे पुनः स्वस्थ होते हैं। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा से लेकर अगले 14 दिनों तक श्रद्धालु उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रतीक्षा में रहते हैं। इस वर्ष 26 जून को स्वस्थ होने के पश्चात, भगवान जगन्...