संभल, अक्टूबर 27 -- संभल। धर्मनगरी कल्कि में रविवार को एक बार फिर अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय नजारा देखने को मिला। भगवान श्री कल्कि और जय श्री राम के उद्घोष के बीच, 24 कोसीय संभल तीर्थ परिक्रमा का भव्य और विधिवत समापन हुआ। यह ऐतिहासिक यात्रा 68 पवित्र तीर्थस्थलों और 19 पूज्य कूपों से होकर गुजरी। लाखों भक्त इस अद्भुत और अविस्मरणीय क्षणों के साक्षी बने। इस दौरान, समूचा शहर और आसपास के क्षेत्र भक्ति के रंग में सराबोर होकर दिव्य हो उठे। परिक्रमा के दूसरे दिन रविवार की भोर में ही श्रद्धालुओं ने चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, चंदायन से यात्रा का शुभारंभ किया। चार बजे मंदिर में महाआरती हुई, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री कल्कि और हर हर महादेव के जयघोष के साथ परिक्रमा मार्ग पर कदम बढ़ाया। रात को श्रद्धालु चंदायन के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर ...