हापुड़, अक्टूबर 30 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुक्रवार को गढ़ मेले के गंगा तटों पर आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। करीब 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पड़ाव डालते हुए स्नान और पूजा-अर्चना की। तंबुओं में भक्ति गीतों की गूंज और घंटियों की मधुर ध्वनि से पूरा मेला क्षेत्र आध्यात्मिक वातावरण में डूब गया। भोर से ही श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा तटों की ओर उमड़ पड़ा। महिलाएं कलश लेकर गंगाजल भरती नजर आईं, तो साधु-संत अपने अखाड़ों में मंत्रोच्चार करते हुए पूजा-पाठ में लीन दिखे। गंगा तटों पर जगह-जगह आरती और दीपदान के दृश्य मन मोह रहे थे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और पापमुक्ति की कामना की। शहर से लेकर गढ़ गंगा तक के रास्ते पर श्रद्धालुओं की निरंतर भीड़ बनी रही। हर घाट पर प्रशासन की ओर से ...