सिमडेगा, जून 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कटुकोना पंचायत के तिर्रा सीटूटोली में आयोजित मारिया जतरा में श्रद्धा और सांस्कृतिक रंगों की छटा देखने को मिली। इस अवसर पर विधायक भूषण बाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सह उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, पंचायत अध्यक्ष अनिल कंडुलना आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। इसके बाद बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि मारिया जतरा हमारी आस्था, एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। यह उत्सव न केवल धार्मिक श्रद्धा को बल देता है, बल्कि हमारी परंपराओं को जीवित रखने का भी कार्य करता है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को भी गंभीरता से सुनने और समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक ने क्षेत्र के युवाओं...