अमरोहा, अक्टूबर 30 -- तिगरी गंगा मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा तट पर हर ओर हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष गूंज रहे हैं। तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तंबू-टेंट गाढकर मेला स्थल पर डेरा डाल लिया है। पूरे तटीय मैदान पर रंग-बिरंगी रोशनी की झिलमिलाहट अद्भुत नजारा प्रस्तुत कर रही है। गंगा की धारा में स्नान करते श्रद्धालुओं के चेहरे पर उमंग और भक्ति का उत्साह साफ झलक रहा है। बुधवार शाम तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंच चुके थे जबकि देर रात तक भी ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती रही। सभी मार्गों, खासकर तिगरी-गजरौला मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां व अन्य वाहन मेले की ओर दौड़ते नजर आ रहे थे। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में गंगा स्नान की आस्था और उल्लास देखते ही बना। खादर क...