मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा, सुरक्षा और जो दे रोजगार..बिहार में हो ऐसी सरकार। वोट फॉर राइट पर्सन, बिहार बने देश में आईकॉन..। रुके प्रतिभा का पलायन, बिहार बने नंबर वन...। ऐस कई स्लोग्न हैं, जो कनाडा से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक प्रवासी बिहारियों के बीच गूंज रहे हैं। इन देशों में रह रहे मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अलग-अलग जिलों के लोग इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। कनाडा से लेकर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी बिहारी चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सोशल मीडिया और अपने संगठन के माध्यम से ये बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर कैंपेन चला रहे हैं। चर्चा का मुख्य मुद्दा शिक्षा और रोजगार है। प्रवासी बिहारी एक-दूसरे के साथ गीत, कविता, पोस्ट के माध्यम से चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। बिहार में नहीं रहते हुए भी य...