नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहरों में प्रवासी विरोधी प्रदर्शन को लेकर भारत सरकार ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों की संख्या दस लाख से ज्यादा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि 'जैसा आप जानते हैं 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहरों में प्रवासी विरोधी विरोध प्रदर्शन हुए थे। ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया सरकार और प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले हमारे उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को प्रवासी भारतीयों के कई वर्गों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं से अवग...