धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला से इतर नवीकरणीय और हरित ऊर्जा के विकास को लेकर कोल इंडिया अग्रसर है। आस्ट्रेलिया की तर्ज पर कोल इंडिया नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर काम करने की योजना बना रही है। कोयला मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में कोल इंडिया के चेयरमैन बी साईं राम सहित कई कोयला अधिकारी मौजूद थे। न्यूकैसल स्थित सीएसआईआरओ ऊर्जा केंद्र का दौरा किया, जहां हरित ऊर्जा पहलों पर विशेष ध्यान दिया गया। चर्चा का उद्देश्य हाइड्रोजन, सीसीयूएस और सौर ऊर्जा समाधानों सहित कम उत्सर्जन वाली प्रौद्योगिकियों पर सहयोग करना था। यह दौरा पारंपरिक कोयले से सतत ऊर्जा की ओर बढ़ते रुझान का संकेत है। पोर्ट ऑफ न्यूकैसल जैसी ऑस्ट्रेलियाई संस्थाएं 2040 तक 100% नव...