नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने नया जलवायु लक्ष्य पेश कर दिया है। देश ने ऐलान किया है कि वह 2005 के स्तर के मुकाबले 2035 तक 62 से 70 प्रतिशत तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 43 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने विस्तारित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि उसके इस फैसले से दुनिया के उन 100 देशों पर भी लक्ष्य बढ़ाने का दबाव बनेगा, जिन्होंने अभी इसकी घोषणा नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया का यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है जब ब्रिटेन, जापान और ब्राजील जैसे देश पहले ही अपने नए लक्ष्यों का ऐलान कर चुके हैं। जबकि 100 से ज्यादा देशों को अगले एक महीने के भीतर अपने लक्ष्यों का ऐलान करना है। इनमें चीन, यूरोपीय आयोग और मेक्सिको...