मुंगेर, फरवरी 23 -- मुंगेर। आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर निवासी 91 वर्षीय डोनाल्ड सैम्स को भारत से इतना प्रेम था कि उन्होंने अपनी वसीयत में लिखा था, मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार भारत में ही हो। संयोग भी कुछ ऐसा हुआ कि 12वीं बार भ्रमण पर भारत पहुंचे 91 वर्षीय डोनाल्ड सैम्स की मौत मुंगेर में हो गई। इसके बाद दूतावास के आदेश और मृतक की पत्नी की सहमति पर मुंगेर के चुरंबा स्थित ईसाई कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। मौके पर पत्नी सहित उनके साथ आए आस्ट्रेलियाई सैलानियों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी। डोनाल्ड सैम्स की पत्नी एलेस ने बताया कि 26 आस्ट्रेलियाई विदेशी टूरिस्ट का ग्रुप कोलकाता से पटना की यात्रा पर पांडवा क्रूज से गंगा के रास्ते 10 फरवरी को कोलकाता से निकले थे। शुक्रवार की रात क्रूज मुंगेर के बबुआ घाट पहु...