गोरखपुर, फरवरी 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जटेपुर दक्षिणी धर्मशाला बाजार के रहने वाले बरनार्ड पाल से दो बार में करीब नौ लाख रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। पीड़ित कुछ दिन पहले ही आस्ट्रिया से लौटे हैं और फिर एक बैंक में खाता खोलने के नाम पर जालसाज ने फंसा लिया। ऑनलाइन फार्म भरने के नाम पर दो बैंक का पूरा डिटेल लेकर जालसाजी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरनार्ड पाल ने पुलिस को बताया कि वह धर्मशाला बाजार के मूल निवासी हैं और अब वियना आस्ट्रिया में रहते हैं। आमतौर पर गृहनगर आते-जाते रहते हैं। एचडीएफसी बैंक और एयू स्माल फाइनेन्स बैंक में एनआरआई खाता है। 11 दिसंबर 2024 को मोबाइल पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपने आप को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आरबीएल बैंक का मैनेजर बताया। फोन करने व...