सराईकेला, जनवरी 20 -- सरायकेला, संवाददाता। तड़का दहन के साथ गम्हरिया प्रखंड के प्रसिद्ध सात दिवसीय बड़ाकांकड़ा का गंगा मेला सोमवार को समाप्त हो गया। कल मूर्ति विसर्जन होगा। हजारों श्रदालुओं की भीड़ में सोमवार को 35 फीट ऊंचे ताड़कासुर का वध जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा किया गया। नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति बड़ा कांकड़ा एवं राधा कृष्णा गंगा क्लब बड़ा कांकड़ा की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगा मेला का आयोजन किया गया था। मकर संक्रांति के दिन से शुरू हुए इस मेले में तरह-तरह के झूलों के अलावा कई सारी दुकानें लगायी गयी थीं। बड़ा कांकड़ा गांव में मां गंगा पूजा उत्सव मेला के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा मौजूद थे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा से ही आसुरी शक्तियों को विनाश के लिए सत्य के रूप में ईश्...