लातेहार, जून 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। धरती पर जब-जब आसुरी शक्तियों का अत्याचार बढ़ा है। उनके विनाश के लिए ईश्वर ने विभिन्न रूपों में अवतार लिया है। ये बातें अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक पं० प्रद्युम्न शरण ने सरईडीह में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन (शुक्रवार को) प्रवचन के दौरान कहीं। बाद में उन्होंने श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्म की अत्यंत ही मार्मिक और रोचक कथा सुनाई। जिसे सुन सभी लोग भाव-विभोर हो गए। इसके पूर्व समिति के लोगों ने पं० प्रद्युम्न शरण जी का माला पहनाकर स्वागत किया। इसमें आसपास के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...