मुजफ्फर नगर, जून 2 -- बच्चन सिंह कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है, आसुरी शक्तियां हावी होती है, तब तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर असुरों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं। कथा व्यास ने बताया कि हिरण्यकश्यप ब्रह्मा जी द्वारा वरदान पाकर त्रैलोक्य पर आधिपत्य जमाकर अपनी आसुरी शक्ति से समस्त जनों को प्रताड़ित करने लगा, तो भगवान प्रह्लाद पर कृपा करने के कारण खंभे से प्रगट होकर हिरण्यकश्यप का वध किया और भक्त प्रह्लाद समेत समस्त जन्म मानस की रक्षा की। कथा व्यास ने अजामिल उपाख्यान का वर्णन करते हुए नाम महिमा का गुण गान किया कि इस कलि काल में भगवत प्राप्ति का मात्र एक साधन है हरिनाम स्मरण जिसके प्रभाव से अजामिल ...