सराईकेला, अगस्त 6 -- सरायकेला, संवाददाता जिले के खरसावां प्रखंड अंतर्गत आसुरा (बारीडीह) की तीन महिलाएं मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। घटना के वक्त तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं। घायलों की पहचान रायमुनी महतो (55), शुरू महतो (50) और सादेश्वरी महतो (50) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोपहर करीब तीन बजे बारिश शुरू हो गई थी. बिजली चमकते देख तीनों महिलाएं खेत से घर लौटने लगी थीं। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल तीनों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तीनों महिलाओं का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है। इलाज में मेडिकल टीम लगातार लगी हुई है और हालात पर नजर रखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन घबराहट में तु...