उन्नाव, अप्रैल 12 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन के हैदराबाद-गोसवा संपर्क मार्ग स्थित रेपर पुल के पास शनिवार सुबह खंती में बर्फ विक्रता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के सिर और सीने पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक नशे का लती था। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। हैदराबाद के विनोवा नगर मोहल्ले के रहने वाले होशराम का 40 वर्षीय बेटा कमलेश बर्फ बेचने का काम करता था। शुक्रवार को ठिलिया पर बर्फ लेकर गांवों की ओर बिक्री करने के लिए गया था। रात तक घर नही पहुंचा तो परिजनों ने इधर-उधर आसपास तलाश की। मगर, उसका कहीं कोई पता नहीं चला। परिजन घर लौट आए। शनिवार सुबह हैदराबाद-गोसवा संपर...