नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली। उद्योग निकाय आईपीएमए ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में आसियान देशों से कागज और पेपरबोर्ड का आयात 14 प्रतिशत बढ़ गया, जो एक खतरनाक प्रवृति जारी रहने का सूचक है। पिछले चार साल में आसियान देशों से आयात मात्रा 30 प्रतिशत से ज़्यादा संचयी वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ी है। कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टैटिस्टिक्स के महानिदेशालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए, इंडियन पेपर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में आसियान देशों से आयात 2.07 लाख टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय में यह 1.82 लाख टन था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...