अररिया, जुलाई 12 -- भरगामा एक संवाददाता। भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी भवन में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उपचुनाव का मतगणना संपन्न हुआ। बीरनगर पूरब पंचायत के मुखिया पद पर आसियान प्रवीण विजयी घोषित किये गये। आसियान ने 1251 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम देवी को 243 मतों के अंतर से पराजित किया। पूनम देवी को कुल 1008 मत प्राप्त हुए। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर मो. नजीर विजयी हुए। मो. नजीर ने 818 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी फरहीन जहां को 272 मतों से हराया। फरहीन जहां को 546 मत प्राप्त हुए। हरिपुर कला पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए खुशबू कुमारी 168 मत प्राप्त कर विजेता बनी जबकि 77 मत प्राप्त कर ममता देवी दूसरे स्थान पर रही। परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों ...