नई दिल्ली, जुलाई 18 -- पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में एक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे, जिनकी शादी को महज हफ्ताभर भी नहीं बीता था। उनके शव के साथ उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की तस्वीर ने देश को हिलाकर रख दिया था। पाकिस्तान के प्रति लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। बेटे को खोने के कई महीनों बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता का दर्द फिर से छलका है। उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह उनके दुख को तभी समझ पाएंगे, जब वह भी अपने बेटे या बेटी को को इसी तरह से खोएंगे। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश ने 'एनडीटीवी' से बात करते हुए कहा, ''वह (पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर) मेरे दर्द को तभी समझ सकेंगे, जब कोई उसके बेटे या बेटी को नुकसान पहुंचाएगा। जिस दिन उन्हें पता चलेगा कि बेटे या बेटी की आतंकी हमले...