इस्लामाबाद, मई 21 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अब फील्ड मार्शल कहलाएंगे। पाकिस्तान के इतिहास में जनरल अयूब खान के बाद वह दूसरे सेनाध्यक्ष होंगे, जिन्हें यह दर्जा मिला है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर और फिर दोनों देशों में कुछ दिनों तक युद्ध चलने के बाद हुए इस प्रमोशन की वजहें तलाशी जा रही हैं। पाकिस्तान में ही अंदरखाने इसे लेकर चर्चा है कि आसिम मुनीर को मिला प्रमोशन उनके और पीएम शहबाज शरीफ के बीच एक समझौते का नतीजा है। यह समझौता जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान को सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए है। इमरान खान की लोकप्रियता काफी अधिक बताई जाती है और यदि सेना एवं सरकार मिलकर काम करें तो उन्हें रोका जा सकता है। शीर्ष सूत्र मानते हैं कि इमरान खान को सत्ता से दूर रखने के लिए ही एक तरह से हाइब्रिड सरकार चल रही है। इस हाइब्रिड सरकार में अर्थव्...