नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड में आसिम रियाज और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। इस लड़ाई में अभिषेक के सपोर्ट में रुबीना दिलैक थीं। इस दौरान आसिम ने रुबीना की भी बेइज्जती की थी। इस मामले में रुबीना के पति अभिनव ने आसिम के बारे में कहा था कि दिमाग ना होना और खराब रवैया रखना क्या फिटनेस के खराब होने की निशानी नहीं है? अब एक शख्स ने अभिनव शुक्ला को धमकी भरा मैसेज भेजा है। शख्स ने मैसेज में आसिम का भी जिक्र किया है।अभिनव शुक्ला को मिली धमकी अभिनव शुक्ला ने उस शख्स की चैट का स्क्रीनशॉट अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। शख्स ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंगा का सदस्य है। इतना ही नहीं, शख्स ने कहा कि जैसे सलमान खान के घर पर गोली चलाई थी, वैसे अभिनव के घर पर आकर गोली मारेगा। DEATH THRE...