बुलंदशहर, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव वैर में पत्नी, उसके भाई व प्रेमी के उत्पीड़न से परेशान होकर आसिफ ने फांसी पर लटककर खुदकुशी की थी। सीओ के आदेश पर मृतक के भाई ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी आबिद खान ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसके भाई आसिफ की पत्नी के गांव निवासी युवक से अवैध संबंध थे। आरोपी युवक नशे की गोलियां मृतक की पत्नी को लाकर देता था। नौ जुलाई को दोनों ने मृतक को नशीली गोलियां खिलाकर उसके हाथ पैर बांधकर शारीरिक संबंध बनाए। उसकी पत्नी ने कहा कि वह ऐसे ही करेगी। पत्नी के भाई से शिकायत करने पर उसने भी आपत्तिजनक बातें कहते हुए फांसी लगाकर या जहर खाकर खुदकुशी करने का ताना दिया। यह बातें मृतक ने अपने भाई को बताई। तीनों के उत्पीड़न से तृस्त होकर शुक्रवार को उसने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने सालिम, रुबि...