बिजनौर, अप्रैल 6 -- बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस ने आसिफ हत्याकांड में शामिल महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूर्व में ही पति व देवर को गिरफ्तार कर चालान कर चुकी है। थाना हीमपुरदीपा के गांव सब्दलपुर रेहरा निवासी आसमा पत्नी तस्लीम ने थाना चांदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री आसिफा की शादी 05 वर्ष पूर्व कस्बा बास्टा के रहने वाले कामिल के साथ की थी। करीब एक वर्ष पूर्व से बेटी आसिफा उससे नहीं मिली है। आसमा ने बेटी आसिफा को गायब करने में पति कामिल, देवर आदिल पुत्रगण बाबू निवासी ग्राम बास्टा सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पति कामिल व देवर आदिल की निशानदेही पर आसिफ का शव बास्टा रोड से गडढे से बरामद कर लिया था। पुलिस ने कामिल व आदिल का चालान कर दिया था। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चांदनी पत्नी हनीफ निवासी ग्र...