मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- कार्यालय सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ, मुज़फ्फरनगर की ओर से जारी पत्र में बुढ़ाना निवासी आसिफ़ कुरैशी को वक्फ संपत्तियों के सर्वे कार्य हेतु कोऑर्डिनेटर नामित किया गया है। यह नियुक्ति वक्फ आयुक्त कार्यालय लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में की गई है। वक्फ संपत्तियों के कार्य में सहयोग के लिए प्रत्येक जनपद में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ, मुज़फ्फरनगर द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि कोऑर्डिनेटर नियुक्त व्यक्तियों को वक्फ संपत्तियों की जानकारी को सही ढंग से पोर्टल पर अपलोड करने, आवश्यक दस्तावेज़ एकत्रित करने तथा संबंधित विभाग से तालमेल बनाए रखने का कार्य सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...