बक्सर, जून 5 -- बक्सर, निज संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के बैनर तले गुरुवार को इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन परिसर में पौधा रोपण कर धरा को बचाने का संकल्प लिया गया। मौके पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि जिस तरह जलवायु परिवर्तन से इको सिस्टम बिगड़ रहा है। ऐसे में हमें सचेत होना होगा। पौधरोपण को सामाजिक और धार्मिक संस्कारों में शामिल करना होगा। आसा पर्यावरण सुरक्षा ने अपील की कि अपने पूर्वजों की स्मृति सहित जन्मदिन, शादी, श्राद्ध सहित सभी मौके पर पौधा भेंट करने के साथ साथ उसे लगाएं। पर्यावरण प्रहरी भरत मिश्रा ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के आधार हैं। इसलिए खुद के जीवन के लिए पौधा लगाने के साथ-साथ उसे बचाने का संकल्प लेना होगा। स्व.महंत सिंह हित समूह के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कृ...