मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। आयकर विभाग के खजाने में अगले दो दिनों में टैक्स की झमाझम बरसात होने के आसार हैं। अगले वित्तीय वर्ष के लिए अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त जमा करने के लिए सिर्फ दो ही दिन बाकी रह जाने के चलते आयकरदाताओं ने टैक्स जमा करने में काफी तेजी दिखाई है। अग्रिम आयकर की पहली व दूसरी किस्त जमा होने के बाद आयकर के मुरादाबाद जोन में ढाई अरब से अधिक का टैक्स शुद्ध आयकर के रूप में बरसा था। अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त जमा कराने को निर्धारित अंतिम तारीख 15 दिसंबर तय है। डिस्ट्रिक्ट इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के गौरव गुप्ता ने बताया कि आयकरदाता किस्त जमा कराने के लिए काफी तेजी दिखा रहे हैं। दो दिनों में टैक्स के तौर पर काफी अच्छी धनराशि का संग्रह होने की संभावना है। निर्धारित तारीख के बाद अग्रिम आयकर की किस्त के साथ एक फीसदी की दर ...