मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। दक्षिण पश्चिम मानसून की मुरादाबाद में दस्तक जल्द होने जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबाद में 18 जून को मानसून की दस्तक हो जाने की उम्मीद है। उन्नीस और बीस जून को मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। मुरादाबाद में कई दिनों की भीषण तपिश भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को बारिश से थोड़ी राहत महसूस कराई थी, लेकिन शनिवार को आसमान साफ होने के चलते गर्मी फिर बढ़ गई। बारिश के चलते हवा में नमी का स्तर बढ़ा रहने से हीट वेव का प्रकोप कम रहा, लेकिन, उमस काफी ज्यादा बढ़ने से लोग परेशान रहे। शनिवार को मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने आज रविवार से प्री मानसून ...