हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए रविवार दोपहर में रैली निकाल रहे आसाराम के समर्थकों को बरेली रोड पर पुलिस ने रोक दिया। समर्थक आसाराम के पोस्टर भी लिए हुए थे। पुलिस के मुताबिक समर्थकों के पास रैली निकालने से संबंधित अनुमति नहीं थी। वहीं रैली निकालने वालों की मांग पर पुलिस ने आसाराम के पोस्टर हटवाए, इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उन्हें गोलज्यू मंदिर तक जाने दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...