नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- आसाराम को मिली छह माह की अंतरिम जमानत रद्द कराने केलिए पीड़िता के पिता ने अब सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। पीड़िता के पिता ने अपील में दावा किया कि आसाराम को कोई गंभीर बीमारी नहीं है, बल्कि जमानत के लिए बीमारी का बहाना बना रहा है। पीड़िता के पिता ने सोमवार को बताया कि आसाराम को अंतरिम जमानत मिलने के बाद से उनका परिवार काफी डरा हुआ है और उन्हें धमकियां भी मिल चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि आसाराम किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है, बल्कि बीमारी का बहाना बनाकर जमानत ले रहा है और अहमदाबाद स्थित अपने आश्रम में सत्संग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह अपने अनुयायियों को उनके खिलाफ भड़का रहा है। उन्होंने कहा कि आसाराम जब तक जेल में रहता है तब तक वह और उनका परिवार सुरक्षित महसूस करते हैं। हालांकि, शाहजहांपु...