शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। दुष्कर्मी आसाराम की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। आसाराम वर्तमान में हाईकोर्ट से बीमार होने के नाम पर पैरोल पर बाहर है। आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से 29 अक्टूबर 2025 को स्वास्थ्य और उम्र के आधार पर छह महीने की अंतरिम जमानत मिली थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी इसी फैसले के आधार पर 6 नवंबर को जमानत दी। इस जमानत के बाद पीड़िता और उसके परिवार में भय का माहौल है। परिवार का कहना है कि आसाराम इससे पहले कई बार उनके पास अपने लोगों को भेजकर धमकियां दे चुका है। शाहजहांपुर की पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि आसाराम बीमार नहीं है, बल्कि वह अपने आश्रम में प्रवचन दे रहा है और सैर-सपाटा कर रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपने अधिवक्ता अजयो जोसेफ के माध्यम से साक्ष्य भी प...