शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शाहजहांपुर। 29 अक्तूबर को राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को जमानत मिली थी । इसी के आधार पर छह नवंबर को गुजरात हाईकोर्ट ने भी आशासाम को जमानत दी । पीड़िता के पिता बोले, दोनों ही आदेश मिलने में हमें हुई देरी हुई। शुक्रवार को आदेश मिलने के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की अपील की। अब भी पीड़िता का पिता दिल्ली में है, उम्मीद है सुनवाई की तिथि आज मिल जाए। पीड़िता के पिता न कहा, आसाराम बीमार नहीं है। वह पूरी तरह ड्रामा कर रहा है। उन्होंने इस घटना पर बनी फिल्म पर भी सवाल उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...