मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- दिन का अधिकतम तापमान काफी लुढ़क जाने के चलते कोल्ड डे के हालात का सामना कर रहे लोगों को जल्द थोड़ी राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में रविवार समेत आगामी तीन से चार दिनों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट ही जारी किया गया है। पिछले चार दिनों से मौसम विभाग मुरादाबाद समेत यूपी के अधिकांश हिस्सों के लिए घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी कर रहा था। किसी भी मौसमी स्थिति के तीव्र और भयंकर रूप धारण कर लेने की संभावना के दृष्टिगत मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया जाता है, जबकि, किसी मौसमी स्थिति के लिए सामान्य तौर पर सतर्क हो जाने को लेकर मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी करता है। इस दृष्टि से आगामी चार से पांच दिनों में घने कोहरे और कोल्ड डे के हालात से कुछ राहत मिलने की संभावना जागी ह...