लखनऊ, सितम्बर 2 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एक विशेष शहीदी यात्रा आसाम से चलकर कानपुर के रास्ते मंगलवार शाम को लखनऊ पहुंची। सिख समाज ने शहीदी यात्रा का जबरदस्त स्वागत किया। पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी बस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब और दूसरी बस में श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के शस्त्र एवं गुरु साहिब की निशानियां शोभायमान थीं। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि सरोजनी नगर में गुरुद्वारा सरोजनी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यापार मंडल, खालसा चौक समिति एवं शहीद बाबा दीप सिंह सोसाइटी ने गुरुद्वारा कृष्णा नगर, मानसरोवर, आशियाना, भाई लालो जी, शिव शांति आश्रम सिंगार नगर, आलमबाग, पटेल नगर, सदर और नाका समेत सभी गुरुद्वारा में यात्रा का भव्य स्वागत ह...