संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। अब संतकबीरनगर में तैयार जैविक खाद की धमक आसाम में भी दिखेगी। इस जिले की निर्मित जैविक खाद वहां की चाय बगानों में डालने के लिए रविवार को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से 21 वैगन की मालगाड़ी में लोड किया गया। जैविक खाद की यह रैक आसाम सिल्चर के लिए रवाना हुई। इसी के साथ खलीलाबाद रेलवे स्टेशन लोडिंग स्टेशन बन गया। अभी तक यहां केवल अनलोडिंग होती थी। इससे रेलवे को तीस लाख की राजस्व प्राप्ति होगी। गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जैविक खाद को असम के लिए रेलवे के माध्यम से जिले से पहली बार 30 हजार बोरी 21 बैगन में भरकर रवाना हुई। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में लखनऊ मंडल के खलीलाबाद रेलवे स्टेश...