भभुआ, जुलाई 5 -- सड़क का कालीकरण कर तीन पर्यटन स्थलों को जोड़ने से जुटेंगे सैलानी बरसात में पिकनिक मनाने के लिए काफी सैलानी आते हैं कैमूर की वादियों में (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। अब मुंडेश्वरी धाम, करकटगढ़ जलप्रपात और जगदहवां डैम जैसे पर्यटन स्थलों की राह आसान हो गई है। सरकार ने जगदहवां नहर पथ का कालीकरण कर उक्त तीन पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम किया है। पिछले वर्ष जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भी दुर्गावती जलाशय परियोजना पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त पर्यटन स्थलों को दुर्गावती जलाशय से जोड़ने की बात कही थी। सड़क सुदृढ़ हो जाने से बरसात के इस मौसम में पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर पहुंचना आसान हो जाएगा। बताया गया है कि मुंडेश्वरी धाम के पास के हनुमान मंदिर से सलेमपुर, चोरलोहरा, गांगोडीह से जगदहवां डैम और कल्याणी घाट क...