भागलपुर, दिसम्बर 4 -- डीएम के निर्देश पर गठित टीम द्वारा बुधवार को प्रखंड में शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य संस्थान, पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य सरकारी संस्थानों का गहन जांच किया गया। जिसमें हर जगह गड़बड़ी ही गड़बड़ी मिली। जांच टीम में शामिल नवगछिया पीजीआरओ सोनी कुमारी एवं खरीक बीडीओ मोना कुमारी सोनी सबसे पहले तुलसीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 पहुंची। जहां केंद्र बंद पाया एवं अनाधिकृत रूप से सेविका-सहायिका गायब मिली। वहीं केंद्र संख्या 78 पर मात्र 27 बच्चे उपस्थित थे। जबकि सेविका रंजना कुमारी ने 38 बच्चों की उपस्थिति बना रखी थी। इसके अलावा केंद्र में शौचालय, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। सेविका-सहायिका ड्रेस कोड में भी नहीं थी। ध्रुबगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 99 पर भारी अनियमितता पाई गई एवं सेविका और सहायिका की जबरदस्त...