प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को जिले के सात केंद्रों पर इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 कराई गई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड जबकि दो से पांच बजे तक विषय का पेपर था। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले साल की तुलना में पेपर आसान रहा इसलिए मेरिट भी अधिक रहेगी। पहली बार परीक्षा में सम्मिलित हुए मऊ के अंकित यादव ने बताया कि इस बार पेपर सामान्य था। न्यूमेरिकल ज्यादा नहीं थे, थ्योरी के प्रश्न अधिक थे। कोरांव के मिथिलेश शुक्ला ने भी पिछले साल की तुलना में पेपर आसान बताया। वाराणसी के अंकित कुमार के अनुसार ओवरऑल पेपर सही था। कुछ टॉपिक से अपेक्षा से कम प्रश्न पूछे गए थे। प्रयागराज के अतुल द्विवेदी के अनुसार पूपर अधिक कठिन नहीं था। मेरिट ...