नोएडा, फरवरी 17 -- नोएडा, संवाददाता। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के तहत सोमवार को फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) का पेपर आयोजित किया गया। परीक्षा के बाद छात्रों ने इसे आसान और संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा 'पेपर है, जिसके माध्यम से वह बोर्ड परीक्षाओं में अपना ओवरऑल स्कोर बेहतर कर सकती हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कि पहले उन्हें पेपर को लेकर कई आशंकाएं थीं, लेकिन प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत सरल आया। परीक्षा में योग, शारीरिक परीक्षण और फिटनेस संबंधी प्रश्नों को प्रमुखता दी गई। छात्र शिवम गुप्ता ने बताया कि पेपर आसान था। सभी प्रश्न समय से पहले हल कर लिए थे। छात्र सौरभ शर्मा ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर पेपर हल हो गया था। प्रश्नों का स्तर भी सामान्य था। अच्छे अंकों की उम्मीद कर रहा हूं। इसी के साथ 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने...