भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। एक पाली में आयोजित हुई परीक्षा में 11107 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 9356 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 26 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिला नियंत्रण कक्ष ने परीक्षा के बाद रिपोर्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चली। मारवाड़ी पाठशाला से परीक्षा देकर निकली अनुपम ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न 16 जुलाई की अपेक्षा काफी आसान था। इसमें सामान्य ज्ञान पिछले साल और इस साल मिलाकर पूछा गया था। नेहा कुमारी ने बताया कि परीक्षा के आसान प्रश्न थे, विज्ञान ...