फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा की शारीरिक शिक्षा की परीक्षा शुक्रवार को शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुई। इस दौरान ढाई घंटे का पेपर कई छात्रों ने डेढ घंटे में पूरा कर लिया, जिससे आसान पेपर देख छात्रों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। जिले में सीबीएसई की ओर से 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को करीब 30 हजार छात्रों ने परीक्षा दी।सुबह तय समय से पहले छात्र अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। कड़ी जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।इस दौरान सीसीटीवी कैमरों से छात्रों पर नजर रखी गई, जिससे नकल रहित परीक्षा पूर्ण हो सकी। छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम के अनुसार और संतुलित था, जिससे उन्हें प्रश्नों को हल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई।...