बरेली, फरवरी 16 -- सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 कीपरीक्षाएं शनिवार से 22 केंद्रों पर शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा 10 के 8633 और कक्षा 12 के केवल तीन छात्र रजिस्टर्ड थे। आसान पेपर देखकर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शनिवार से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गईं। सभी परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गई थी। कड़ी तलाशी के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। पहले दिन कक्षा 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, जिसमें कुल 8551 छात्र पंजीकृत थे। 8495 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कक्षा 12वीं के एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा में केवल तीन विद्यार्थी पंजीकृत थे। सभी तीन विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। समस्त परीक्षा केंद्र...