नई दिल्ली, जुलाई 23 -- कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का वजन घटाया जाना पिछले दिनों चर्चा का विषय रहा। कपिल शर्मा के लुक्स में हुए शॉकिंग बदलाव से हर कोई हैरान था, लेकिन उनकी वेट लॉस जर्नी फैंस को अभी तक नहीं पता थी। अब कपिल शर्मा को वापस शेप में आने के लिए मदद करने वाले फइटनेस कोच योगेश भतेजा ने बताया है कि कपिल शर्मा ने वापस वही फिटनेस पाने के लिए क्या कुछ किया। योगेश ने कपिल शर्मा की लाइफस्टाइल से लेकर उनकी डायट तक के बारे में बताया और यह भी बताया कि उन्हें इस दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। योगेश भतेजा सोनू सूद और कंगना रनौत जैसे सेलेब्रिटीज के साथ फिटनेस के सिलसिले में काम कर चुके हैं।कपिल शर्मा की फिटनेस जर्नी की शुरुआत योगेश ने यूट्यूबर नितिन बजाज के साथ बातचीत में बताया कि उनका कपिल शर्मा से पहला परिचय फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्र...