वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। छठ पर्व मंगलवार को संपन्न हो गया। अब परदेसियों की वापसी का सिलसिला शुरू होगा लेकिन यह राह आसान नहीं होगी। मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, सिकंदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पटियाला, अम्बाला, चंड़ीगढ़ जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में 25 नवम्बर तक सीटें ही नहीं हैं। कई ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों में नो रूम (रिग्रेट) की स्थिति है यानी उस तिथि में आरक्षण सम्भव नहीं है। मुम्बई जाने के लिए महानगरी, बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट, पवन, कामायनी, काशी-दादर और गोदान एक्सप्रेस 'पैक्ड' हैं। वहीं, नई दिल्ली के लिए श्रमजीवी, शिवगंगा, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, काशी विश्वनाथ, स्वतंत्रता सेनानी, लिच्छवी, फरक्का, सद्भावना, महामना, गरीब रथ से जाना आसान नहीं है। वीआईपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में तो कई दिन सीटें रिग्रेट हो ग...