अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बसों में सफर करना और भी आसान होने जा रहा है। अब बस में सफर करते हुए बस में होने वाली परेशानियों को सीधे विभाग में भेज सकेंगे। किसी भी घटना की शिकायत सीधे अधिकारियों से की जा सकेगी। साथ ही घर बैठे बस की सीट भी बुक कर पाएंगे। परिवहन निगम में एप का काम पूरा हो चुका है। इस समय ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल पूरा होते ही एप आमजन के लिए उपलब्ध होगा। बसों का सफर करने वाले अभी तक यूपीएसआरटीसी के माध्मय से ऑन लाइन बसों में सीट बुक करते हैं। परिवहन निगम की तरफ से इस सुविधा को और आसान करने के लिए सुगम एप बनाया गया है। इस आसान एप के माध्यम से सीटे तो आसानी से बुक होंगी साथ ही यात्रियों को अन्य ऑप्शन भी दिए जाएंगे। बस में बैठे-बैठे न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और फोटो भी यात्री उच्चाधिकारियों तक भेज सकेंगे।...