अमरोहा, फरवरी 25 -- गजरौला। यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट हिन्दी प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। प्रश्नपत्र आसान आने पर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले उठे। सोमवार सुबह पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा साढ़े आठ बजे शुरू हो गई। इसके पहले सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिया था। समय पर परीक्षा शुरू हुई। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने बताया कि हिन्दी का प्रश्नपत्र आसान आया। दोपहर में दूसरी पाली में दो बजे से इंटरमीडिएट हिन्दी प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। क्षेत्र के गिल इंटर कॉलेज भारापुर, राम सरनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर गोसाई, सुखराम सिंह इंटर कॉलेज नगलिया, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज, किसान आदर्श इंटर कॉलेज खाद गुर्जर ...